
फरीदी दारुल इफ्ताह के मुफ्ती बनने पर दी मुबारकबाद






खुलासा न्यूज, बीकानेर। मौलाना मोहम्मद सलीम रिज़वी ईमाम हैदरी मस्जिद बीकानेर ने बताया कि 04 नवम्बर 2024 को हजरत सैयद इरफान शाह साहब हजरत सैयद हातिम शाह साहब हजरत सैयद मुमताज शाह साहब हजरत सैयद मकबूल हसन साहब हजरत मुफ्ती इसहाक साहब मेवाती हजरत कारी असगर साहब फरीदी क़ाजि ए शहर हाफिज शाहनवाज साहब हजरत सैयद अब्दुल वकील शाह साहब की मौजूदगी में हजऱत सैयद महमूद अशरफ साहब अशरफी किछौछा शरीफ के हाथों से जनाब हजरतअल्लामा मौलाना मुफ्ती मोहम्मद अशफ़ाकूउल्ला गौरी मंजरी को फरीदी दारुल इफ्ताह का मुफ्ती बनाया गया है।
रजवी ने बताया की बीकानेर शहर के 537 साल के इतिहास में तंजीम आईम्मा व उलमा ऐ अहले सुन्नत बीकानेर की जानिब से यह पहला दारुल इफ्ताह खोला गया है जहां से मुफ्ती शरीअतकी रोशनी में आवाम के मसलों को हल करेंगे तथा यहीं से शरीयत के कानून के मुताबिक फतवा दिया जाएगा।
रिजवी ने कहा कि इस मौके पर जामिया नुज्जहतुल बिनातिल अशरफिया के मोहतमिम और पूरा स्टाफ मुफ्ती साहब के वालिद जनाब वली मोहम्मद गौरी साहब को और उनके तमाम घर वालों को मुफ्ती ऐ शहर बीकानेर बनने पर बहुत सारी शुभकामनाएं पेश करते हैं।
मौलाना मोहम्मद सलीम रिज़वी ने बताया है कि इस मौके पर हाफिज जाकिर हुसैन साहब अशरफी मौलाना अकबर आलम अशरफी और भी बीकानेर के उलमा हजरात मोजूद रहे और पूर्व महापौर हाजी मकसूद साहब अब्दुल वहीद साहब साजिद सुलेमानी साहब अता हुसैन भाई अत्ताउल्लाह भाई हसन अली पार्षद साहब और भी बहुत सारे लोग वहां मौजूद रहे।


