Gold Silver

घर से निकली लडक़ी वापस नहीं लौटने पर परिजनों की बढ़ी चिंता

बीकानेर। जिले के सदर थाना क्षेत्र से एक लडक़ी घर से अपनी मौसी के घर के जाने का कहकर निकली लेकिन ना तो मौसी के घर पर पहुची और ना ही अपने घर वापस आई। इस पर चिंतित परिजनों ने परिवार व रिश्तेदारों में पता किया, लेकिन लडक़ी का कहीं पर कोई सुराग नहीं मिला। आखिरकार पुलिस थाने में पहुंचे और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। सदर पुलिस थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री 16 जून को दोपहर ढाई बजे अपनी मौसी के घर जाने का कह कर गयी थी मगर वह वापस नहीं आई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गई।

Join Whatsapp 26