रक्षाबंधन से पहले परिवार पर टूटा दु:खों का पहाड़,अलग हादसों में दो की गई जान

रक्षाबंधन से पहले परिवार पर टूटा दु:खों का पहाड़,अलग हादसों में दो की गई जान

खुलासा न्यूज,बीकानेर। रक्षाबंधन से पहले दो परिवारों पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा।। जब दो युवकों की मौत से घर में कोहराम सा मच गया। जानकारी के अनुसार एक युवक की सड़क हादसे में तो दूसरे ने बहन के ससुराल में फांसी लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में बीती रात हुए सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सीआई अरविंद भारद्वाज के अनुसार पिकअप व बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार बबलू नायक (22) पुत्र ओमप्रकाश नायक व सीमर खान (23) पुत्र जाकिर गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिनकों पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने बबलू नायक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया।
बहन के ससुराल में जाकर की आत्महत्या
उधर श्रीडूंगरगढ़ जिले के गुसांईसर बड़ा में एक युवक ने अपनी बहन के ससुराल में आत्महत्या कर ली है। जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय गोपालराम पुत्र खिराजराम गोदारा ने अपनी बहन के ससुराल बिग्गाबास रामसरा में शनिवार रात छपरे में फ ांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया है।

Join Whatsapp 26