
झोपड़ी में आग लगने से मां बेटी जलने के मामले में परिवार जनों ने न्याय के लिए एसपी को सौंपा ज्ञापन






बीकानेर। कोलायत कस्बे के गजनेर थाना क्षेत्र के गांव चांडासर में पिछले झोपड़े में आग लगने से मां-बेटी जिंदा जल गए थे। जिसमें मृतका के पिता ने मृतका के पति सहित ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसमें आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज परिजनों ने सोमवार को एसपी कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शर कर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि गजनेर में दहेज हत्या की एफआईआर दर्ज है, लेकिन पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा। आरोपी बेखौफ खुलेआम घूम रहे है। ईश्वरराम ने बताया कि मामले में जांच अधिकार निष्पक्ष कार्रवाई नहीं कर रहे इसलिए जांच अधिकारी बदला जाए तथा उन्हें न्याय दिलाया जाए।


