युवक की आत्महत्या के मामले को लेकर परिजनों ने दुष्पे्ररित करने का लगाया आरोप

युवक की आत्महत्या के मामले को लेकर परिजनों ने दुष्पे्ररित करने का लगाया आरोप

 

युवक की आत्महत्या के मामले को लेकर परिजनों ने दुष्पे्ररित करने का लगाया आरोप
बीकानेर। चार माह पूर्व एक महिला की ओर से ब्लेकमैल किए जाने से परेशान होकर युवक दिनेश पांडिया ने आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में दिनेश के पिता रमेश पांडिया ने नयाशहर थाने में मामला दर्ज करवाते हुए ज्योति सोनी, देवकी सोनी, महावीर सोनी तथा वीरेन्द्र उफ बबलू व अन्य को इस आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का आरोपी बताया था। एसपी ने सभी आरोपियों के खिलाफ एक सप्ताह में सख्त कार्रवाई करने तथा मामले की जांच उच्च अधिकारी से करवाने का आश्वासन दिया था। उसके बाद ही परिजनों ने मृतक का शव लेकर उसका दाह संस्कार करवाया था। इसी प्रकरण में मृतक दिनेश पांडिया के पिता रमेश पांडिया ने सोमवार को पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश से मुलाकात की। इस दौरान पांडिया ने आईजी को अवगत कराया कि प्रकरण को चार माह बीत गए हैं लेकिन अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस दौरान उन्होंनेअपने बेटे दिनेश पांडिया की ओर से नयाशहर थाने में दर्ज कराए गए मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उक्त मामले मेंबिना तथ्यों की जांच किए पुलिस की ओर से 14 नवंबर 2022 को एफआर लगा दी गई।एफआर लगाने के 17 माह बीत जाने के बाद भी इस एफआर को न्यायालय में पेश नहीं किया गया। ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणालीपर संदेह जताते हुए रमेश पांडिया ने उपरोक्त मामले पर लगी एफआर हटाकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच किसी उच्च अधिकारी सेकरवाने की मांग की है। इस मामले में आईजी ने पीडि़त पिता को आश्वासन दिया है कि पूरे मामले की दुबारा निष्पक्ष जांच करवाकरप्रकरण के आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |