पारिवारिक विवाद में लिया बड़ा रुप, तीन भाई आपस में झगड़े पुलिस ने तीनों को दबोचा

पारिवारिक विवाद में लिया बड़ा रुप, तीन भाई आपस में झगड़े पुलिस ने तीनों को दबोचा

पारिवारिक विवाद में लिया बड़ा रुप, तीन भाई आपस में झगड़े पुलिस ने तीनों को दबोचा
बीकानेर। क्षेत्र में अनेक छोटे छोटे विवाद भी बड़ा रूप लेकर थाने कचहरी पहुंचने लगे है। अमृतवासी में गोपालराम के घर उनके तीन बेटे आपस में भिड़ गए। गश्त के दौरान हैड कांस्टेबल बलवीर काजला को विवाद की सूचना मिली तो वे पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तीनों को शांत होने के लिए कहा परंतु आरोपी नहीं माने। युवक तैश में आकर एक दूसरे के साथ मारपीट करने उतारू हो गए। पुलिस ने अमृतवासी निवासी तीन भाइयों हेमंत, रामपाल व रूपाराम को शांतिभंग में पकडक़र थाने पहुंचाया। बलवीर काजला ने बताया कि हेमंत व रामपाल ने बताया कि वे सुबह ट्रेक्टर में लकड़ी लेकर आए तो रूपाराम ने लकड़ी लाने नहीं दी और धक्का मुक्की करने लगा। इस पर तीनों भाइयों के बीच धक्का मुक्की में बीच बचाव आने वाली महिला संप्पूदेवी व रूपाराम मामूली चोटिल हुए। तीनों ने पुलिस में रिपोर्ट देने से मना करते हुए आपसी रजामंदी से मामला सुलझाया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |