Gold Silver

शराब के नशे में परिवारों को किया परेशान, पुलिस ने पकड़ कर धकेला जेल में

खुलासा न्यूज बीकानेर। शराब के नशे में अपने परिजनों को परेशान करने वाले युवक को श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने सलाखो के पीछे पहुंचाया है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि गांव धीरदेसर चोटियान में शंकरलाल जाट आए दिन शराब पीकर घरवालों को परेशान करता था एवं नुकसान पहुंचाने की धमकियां देता था। सोमवार रात्रि को भी उसने शराब के नशे में उत्पात मचाना शुरू कर दिया। इस पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची व युवक को थाने लेकर आई। थाने में परिजनों को भी बुलाया गया एवं दोनों पक्षों के बीच में वार्ता करवाई गई। लेकिन आरोपी युवक थाने में ही उत्तेजित हो गया। इस पर पुलिस ने आरोपी युवक शंकरलाल जाट को शांति भंग के आरोप में धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर लिया है।

Join Whatsapp 26