
अमानत राशि हड़पने के लिए गढ़ी लूट की झूठी कहानी,पूछताछ में कबूली हकीकत






अनूपगढ। रावला क्षेत्र के गांव 13 केएनडी में अमानत की राशि हड़पने के लिए गुरुवार रात 4 लाख लूट की झूठी कहानी गढ़ी और पुलिस को पांच घंटे उलझाए रखा। 13 केएमडी निवासी हेतराम नायक ने पुलिस को बताया था कि किसी ने उसकी आंखों में मिर्च पाउडर डालकर उसे चार लाख रुपए की लूट कर ली है।और आरोपी लूटकर मौके से फरार हो गया है। पूछताछ के दौरान परिवादी की बताई गई सूचना के अनुसार साक्ष्य नहीं मिलने पर पुलिस को शक हुआ तो पुलिस ने परिवादी से सख्ती से पूछताछ की तो परिवादी ने सच कबूल कर लिया। पुलिस ने झूठी सूचना देने वाले हेतराम नायक को गिरफ्तार कर लिया है।
थानाधिकारी रमेश चौधरी ने बताया कि 13 केएनडी निवासी हेतराम से पुलिस को सूचना दी कि उसके साथ 4 लाख की नगदी की लूट हुई है। उसने पुलिस को बताया था कि वह कार से सवार होकर 8 केएनडी मार्ग पर जा रहा था। 8 केएनडी के पास एक व्यक्ति सडक़ पर अचेत लेटा हुआ था, जब वह कार से उतर कर उसको सडक़ से हटाने गया तो उसने उसके आंखों में मिर्ची डाल दी। अपने ऊपर हुए हमले से वह हड़बड़ा गया। इसी दौरान अज्ञात युवक उसकी कार में रखे पैसे लेकर फरार हो गया।
ऐसे हुआ खुलासा
पुलिस ने बताया कि लूट की सूचना पर जब वह मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। इसी दौरान हेतराम के बयान भी लिए। बयानों के आधार पर जांच शुरू की तो कोई भी आरोप सही नहीं प्रतीत हो रहा था, घटना भी एक दूसरे से मैच नही कर रही थी। जिस पर उन्हें परिवादी पर शक हो गया। उन्होंने जांच के दौरान देखा कि उसके चेहरे पर तो मिर्ची लगी हुई है, लेकिन उसकी आंखें लाल नहीं थी। वही परिवादी के बताए अनुसार जिस स्थान से मोटरसाइकिल सवार ने बैग उठाया उस स्थान पर भी मिर्च पाउडर नहीं मिला। जिस पर उनका शक गहरा गया और हेतराम से सख्ती से पूछताछ की। जिसमे खुलासा हो गया कि आरोपी हेतराम ने झूठी कहानी गढ़ी है। उसने खुद ही अपने चेहरे पर मिर्ची लगाई और लूट की कहानी गढक़र पुलिस को सूचना दे दी।
पुलिस ने शांतिभंग में किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि बाद में आरोपी ने स्वीकार किया कि आत्मासिंह राय सिख ने उसके नाम से एससी वर्ग की साढ़े 13 लाख रुपए की जमीन खरीद की थी, जिसे बाद में उसने एससी वर्ग के किसी व्यक्ति को बेच दि थी। जिसकी राशि उसके खाते में आई थी। पांच लाख 9 हजार रुपए उसे दे दिए थे। शेष राशि को हड़पने के इरादे से उसने यह कहानी गढ़ी। पुलिस ने हेतराम को झूठी सूचना देने तथा शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।


