Gold Silver

कलेक्टर का बनाया फर्जी वाट्सएप अकाउंट, मैसेज भेजकर मांगे पैसे

खुलासा न्यूज, नेटवर्क। अनूपगढ़ के जिला कलेक्टर अवधेश मीणा का हेकर के द्वारा वाट्सएप पर फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों से पैसे मांगने का आरोप लगाया है। इस फर्जी अकाउंट पर जिला कलेक्टर और उनकी पत्नी की फोटो डीपी के रूप में लगाई गई है। हैकर के द्वारा जिला कलेक्टर अवधेश मीणा के कांटेक्ट लिस्ट में शामिल लोगों को मैसेज भेज कर रुपए मांगे जा रहे हैं। जिला कलेक्टर अवधेश मीणा के अनुसार, सुबह से कई अधिकारियों व अन्य लोगों के फोन आने से उन्हें पता लगा कि किसी हैकर के द्वारा व्हाट्सएप का फर्जी अकाउंट बना लिया गया है। ट्रांजैक्शन करने की मांग की जा रही है। उन्होंने बताया कि उन्होंने सभी को वाट्सएप हैक होने के मामले से अवगत करवाया है और इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई है। जिला कलेक्टर अवधेश मीणा ने सभी से अपील की है कि उनके द्वारा किसी को कोई भी मैसेज नहीं भेजा जा रहा है और न हीं ट्रांजैक्शन की मांग की जा रही है। इसलिए कोई भी हैकर के द्वारा बताए जा रहे नंबर पर रुपए ना भेजें।

Join Whatsapp 26