[t4b-ticker]

बिसलेरी ब्रांड के मिलते जुलते नाम से नकली पानी बेचने का भंडाफोड़, मुंबई से आई कंपनी टीम ने मारा छापा, प्लांट सील

बिसलेरी ब्रांड के मिलते जुलते नाम से नकली पानी बेचने का भंडाफोड़, मुंबई से आई कंपनी टीम ने मारा छापा, प्लांट सील

नोखा (बीकानेर)। प्रतिष्ठित ब्रांड बिसलेरी कंपनी के नाम से मिलते-जुलते नाम पर नकली पानी बेचने का बड़ा मामला नोखा में सामने आया है। बुधवार को मुंबई से बिसलेरी कंपनी की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर चाचा नेहरू स्कूल के पीछे स्थित एक मकान पर छापा मारा, जहां अवैध आरओ प्लांट चल रहा था। टीम ने मौके से भारी मात्रा में खाली बोतलें, नकली रैपर, ढक्कन और पैकिंग मशीनें जब्त कर प्लांट को सील कर दिया। कंपनी अधिकारियों के अनुसार, लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि ‘बिसलीर’ और ‘बिसलेरी’ जैसे मिलते-जुलते नामों से नकली पानी बीकानेर सहित आसपास के जिलों में बेचा जा रहा था। इसके बाद कंपनी ने कानूनी कार्रवाई की तैयारी की और बुधवार को पुलिस की मौजूदगी में छापा मारा गया।

मोहनलाल, गोरखनाथ, संजय, महिला कांस्टेबल संतोष, और बिसलेरी इंटरनेशनल टीम के मनीष दीक्षित व महेंद्र चौधरी मौजूद रहे। काफी समय से चल रहा था फर्जी पानी का कारोबार सूत्रों के अनुसार, यह फर्जी कारोबार नोखा में लंबे समय से चल रहा था। स्थानीय दुकानदारों को एक लीटर का पैक 60 रुपए में बेचा जा रहा था। छापे की खबर मिलते ही कई दुकानों से नकली ब्रांड वाले पानी के कार्टन हटाए गए। बिसलेरी कंपनी ने संगम आरओ प्लांट के मालिक दिनेश झंवर को 15 दिसंबर तक जवाब देने का नोटिस जारी किया है।

पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि नोखा और बीकानेर में इस नकली पानी की सप्लाई कहां-कहां की जा रही थी। वहीं कंपनी की टीम ने चेतावनी दी है कि ब्रांड नाम का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Join Whatsapp