बीकानेर: ग्राहकों को देते थे एक, दूसरी सिम पहुंचती थी दिल्ली, ऐसे चलता था फर्जीवाड़ा

बीकानेर: ग्राहकों को देते थे एक, दूसरी सिम पहुंचती थी दिल्ली, ऐसे चलता था फर्जीवाड़ा

बीकानेर: ग्राहकों को देते थे एक, दूसरी सिम पहुंचती थी दिल्ली, ऐसे चलता था फर्जीवाड़ा

बीकानेर। शहर में सिम विक्रेताओं की धोखाधड़ी का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने दो युवकों को दबोच लिया। आरोप है कि ये लोग ग्राहकों को धोखे में रख कर एक ही पहचान पर दो-दो सिम कार्ड जारी करते थे। एक सिम ग्राहक को दी जाती, जबकि दूसरी दिल्ली पहुंचती और संदिग्ध गतिविधियों में इस्तेमाल होती थी। एएसपी शहर सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि मुयालय से सूचना मिली थी कि बीकानेर में सिम विक्रेता धोखाधड़ी कर रहे हैं। इस पर बनी विशेष टीम ने नापासर निवासी सुनील मेघवाल को पकड़ा। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह सिम हाल पता दिल्ली निवासी संदीप पुत्र राममनोरथ को देता है। इसके बाद पुलिस ने दिल्ली जाकर संदीप को भी गिरफ्तार कर लिया। अगस्त 2024 से फरवरी 2025 तक सुनील ने करीब 74 सिम कार्ड धोखाधड़ी से हासिल कर संदीप को उपलब्ध कराए। ग्राहकों की केवाईसी के नाम पर दो सिम जारी होतीं। एक ग्राहक को, दूसरी खुद रख कर संदीप तक पहुंचाई जाती। कई मामलों में जब ग्राहक की पहली सिम चालू नहीं होती, तो उसे दूसरी सिम दी जाती, जबकि पहली सिम आरोपी अपने पास रख लेते। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि संदीप इन सिमों का इस्तेमाल अनैतिक गतिविधियों में करता था। दस सिम जिन लोगों तक पहुंचीं, उनमें से कई ने शिकायतें भी दर्ज कराई। नापासर थाने में तैनात सिपाही विजयपाल जाट की रिपोर्ट पर पीओएस सिम विक्रेता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इन सिमों का उपयोग किन साइबर अपराधों में हुआ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |