[t4b-ticker]

फैक्ट्री में बन रहा था सरस-अमूल का नकली-घी, पुलिस ने मारा छापा, 4 आरोपी गिरफ्तार; पूछताछ में आरोपी बोले – रोजाना 2 हजार लीटर तैयार कर बाजार में खपाते

फैक्ट्री में बन रहा था सरस-अमूल का नकली-घी, पुलिस ने मारा छापा, 4 आरोपी गिरफ्तार; पूछताछ में आरोपी बोले – रोजाना 2 हजार लीटर तैयार कर बाजार में खपाते

जयपुर। जयपुर पुलिस ने नकली घी बनाने की एक फैक्ट्री पकड़ी है। 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर 7500 किलोग्राम घी जब्त किया है। फैक्ट्री में वनस्पति और रिफाइंड सोयाबीन ऑयल को गर्म करके उसमें एसेंस मिलाकर घी तैयार किया जा रहा था। आरोपियों के कब्जे से बड़ी मात्रा में नकली घी, कच्चा माल, पैकिंग मटेरियल और घी बनाने की मशीन मिली। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे रोज 2 हजार लीटर नकली घी बनाकर बाजारों में बेचते थे। नकली घी से ज्यादा प्रॉफिट कमाने और माल मार्केट में जल्दी बिके इसलिए नामी कम्पनियों – सरस, लोट्स, अमूल, महान और कृष्णा के नाम के डिब्बों में नकली घी पैक किया जाता था। एक साल से फैक्ट्री चल रही थी। आरोपी 15 किलो से 500 ग्राम तक के डिब्बे में घी पैक करते थे। यह कार्रवाई खोरा बीसल थाना पुलिस ने शनिवार शाम को की थी।

Join Whatsapp