नकली उत्पादों को असली बताकर बेच रहे थे, चार को किया गिरफ्तार

नकली उत्पादों को असली बताकर बेच रहे थे, चार को किया गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। केस्ट्रॉल ऑयल के नकली डिब्बों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई श्रीकोलायत पुलिस ने की है। इस सम्बंध में 11 अक्टूबर को फरमान ने रिपोर्ट देते हुए बताया था कि हमारी कंपनी केस्ट्रॉल के नकली उत्पादों को असली उत्पाद बताकर बेचा जा रहा है। टीम ने झझू बाजार में सर्वे किया तो पाया की हनुमान भार्गव, शंकर जीनगर, संतोष भार्गव नकली उत्पादों को बेच रहे है। परिवादी ने बताया था कि आरोपी नकली माल को असली बताकर धोखाधड़ी कारित कर रहे है। पुलिस ने मामले में जांच करते हुए परिवादी द्वारा बताई गयी दुकानों पर दबिश दी और मौके से केस्ट्रोल ऑयल के 10 डिब्बे भरे हुए और 22 खाली जब्त कर शंकर जीनगर, संतोष भार्गव, छगन भार्गव, ईशान को गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ जारी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |