Gold Silver

बीकानेर से गये गंदे नोटों के साथ रिजर्व बैक में जमा हुए नकली नोट

बीकानेर। जिले के कोटगेट थाने में जयपुर के रहने वाले आरबीआई जयपुर के प्रबधंक जगदीश चन्द्र पारीक पुत्र अम्बालाल पारीक ने कोटगेट थाने में एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही करने को कहा। जानकारी के अनुसार भारतीय रिजर्व बैक निवि दावा संख्या 5238, 2 अप्रैल 2018/2021-22 जुलाई 30, 2021 थानाधिकारी नोडल पुलिस थाना जयपुर गांधीनगर जयपुर से ऑनलाइन स्थानातरण प्राप्त हुई रिपोर्ट में बताया कि बीकानेर जिले में स्थित मुद्रा तिजोरियों द्वारा भेजे गये गंदे नोटों के प्रेषण के परीक्षण में पकड़े गये जाली नोट के संबंध मेंअज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही करने को कहा जिस पर एफआईआर दर्ज होने के बाद मामले की जांच राजेन्द्र कुमार उनि को दी गई।

Join Whatsapp 26