महाजन पुलिस की सक्रियता से हनुमानगढ़ में पकड़े गए नकली नोट

महाजन पुलिस की सक्रियता से हनुमानगढ़ में पकड़े गए नकली नोट

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर जिले की महाजन पुलिस की सक्रियता से हनुमानगढ़ की टाउन पुलिस ने नकली नोटों का जखीरा पकड़ा है, जो कहीं ना कहीं बाजार में बिकने वाले थे। दरअसल, महाजन पुलिस ने रूटिन चैकिंग के दौरान तीन संदिग्ध युवकों को पकड़ा। पुलिस ने तीनों युवकों के मोबाइल चैक किये और पूछता की तो सामने आया कि ये तीनों युवक हनुमानगढ़ जा रहे थे जहां से नकली नोटों का सैंपल लेना था। इस प्रकार की बात सामने आने के बाद महाजन थानाधिकारी गणेश बिश्नोई ने एसपी तेजस्वनी गौतम को इत्तला दी। उसके बाद एसपी द्वारा हनुमानगढ़ एसपी को सूचना दी। तब टाउन पुलिस सक्रिय हुई और बताये पते पर पहुंचकर नकली नोट बरामद किये। जानकारी के अनुसार नकली नोटों के जखीरे के साथ पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, बाकी भाग गए।

Join Whatsapp 26