[t4b-ticker]

नकली नोट गिरोह सक्रिय, गाड़ी से पकड़े नकली नोट

बीकानेर। जिले के चुरु संंभाग में आज सुबह एक कार से 100 व 200 के नकली नोट बरामद किये है। जानकारी के अनुसार चुरु जिले के साहचा रोड पर एक होटल के पास एक बिना नंबर की काले शीशे की गाड़ी खड़ी थी। उसी समय थानाधिकारी गश्त पर थे उनको गाड़ी पर शक होने पर उन्होंने तुरंत ही गाड़ी के पास जाकर पूछताछ की और उसकी तलाशी ली तो उसके अंदर 100 व 200 के नकली नोट बरामद हुए है।

Join Whatsapp