नकली घी को असली बताकर बेचा, दो गिरफ्तार, 15 किलो वजन के 9 टीन जब्त - Khulasa Online

नकली घी को असली बताकर बेचा, दो गिरफ्तार, 15 किलो वजन के 9 टीन जब्त

खुलासा न्यूज नेटवर्क। नकली घी को असली बताकर बेचने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। नाकाबंदी के दौरान गुरुवार को चूरू जिले की सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों के पास से 15 किलो वजन के नौ टीन भी जब्त किए। पुलिस ने बताया कि गुरुवार देर रात पुलिस ने गांधी नगर आशीर्वाद भवन, वार्ड 27 निवासी विष्णु अग्रवाल के पास से सरस ब्रांड के नकली घी 15 किलो वजनी नौ टीन बरामद किए। सरस डेयरी प्लांट के प्रभारी गणपतराम को मौके पर बुलाकर घी की जांच करवाई गई। जिसमें सामने आया की विष्णु अग्रवाल नकली घी को सरस का असली घी बताकर बेच रहा था। इसके अलावा घी को दूसरी जगह भी सप्लाई कर रहा था। मगर इससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया। सरस डेयरी प्लांट सरदारशहर के प्रभारी गणपतराम ने बताया कि घी के टीन पर अंकित बेच नंबर और अन्य जानकारी गलत है। विष्णु अग्रवाल सरस के नाम से नकली घी बेच रहा था। पुलिस ने विष्णु अग्रवाल, विमल सिंह और विक्रम सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से नकली घी के 15 किलो वजन के नौ टीन सहित गाड़ी भी जब्त की है। गौरतलब है कि इससे पहले विष्णु अग्रवाल के घर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बड़ी मात्रा में नकली घी जब्त किया था।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26