Gold Silver

धर्म पूनिया के नाम से बनाई फर्जी फेसबुक आईडी , आपसे पैसे की डिमांड करें तो कर दीजिए इग्नोर

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। सोशल मीडिया पर फेक आईडी बनाकर लोगों के साथ इगी करने की वारदातें लगातार बढ़ रही है। शातिर ठग तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर भोले-भाले लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। इस बार शातिर ठग ने कोटगेट थाने के तत्कालीन थानेदार धर्म पूनिया की फर्जी आईडी बना दी है और उसके जरिए पैसों के लिए मैसेज कर रहा है। धर्म पनिया की ऑफिशिय पेज पर उनका फोटो लगाकर शातिर ठग ने फेक आईडी बना ली।
इस संबंध में धर्म पनिया ने 33 मिनट पहले अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि ये फेसबुक आईडी मेरे नाम से किसी ने फर्जी बनाई है, कृपया पैसे की मांग करें तो इग्रोर कर दें।

Join Whatsapp 26