
बीकानेर में घुम रहे है नकली किन्नर: किन्नर समाज ने नकली किन्नरों को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले




बीकानेर । बीकानेर किन्नर समाज ने आज नकली किन्नरों को पकडकऱ सदर पुलिस के हवाले किया है। किन्नर समाज की अध्यक्ष किन्नर मुस्कान बाई ने बताया कि उनकी टोली दीपावली का बाजार मांग रहे थे। इस दौरान कुछ नकली किन्नर बाजार मांगते मिले। जिनको पकडकऱ पुलिस के हवाले किया है। मुस्कान बाई ने आमजन से अपील की है कि इन दिनों बाजार में नकली किन्नर घूम रहे है, जो किसी के बच्चों को उठाकर उनके परिजनों से पैसे मांग रहे है और लोगों को परेशान कर रहे है। मुस्कान बाई ने बताया कि ऐसे नकली किन्नरों से सावधान रहें और कहीं कोई नकली किन्नर नजर आए तो उन्हें सूचित करें।

