सादे कागजों पर अंगूठा लगवाकर उधार रुपए लेने के फर्जी दस्तावेज किये तैयार

सादे कागजों पर अंगूठा लगवाकर उधार रुपए लेने के फर्जी दस्तावेज किये तैयार

सादे कागजों पर अंगूठा लगवाकर उधार रुपए लेने के फर्जी दस्तावेज किये तैयार
बीकानेर। एक अंगूठाटेक काश्तकार का अंगूठा सादे कागजों पर लेने और उन कागजों पर उधार रूपए लेने के फर्जी दस्तावेज बनवा कर लौटाने के लिए परेशान करने के आरोप में मामला श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज हुआ है। कल्याणसर पुराना निवासी 27 वर्षीय लेखराम पुत्र लाभूराम नायक ने पुलिस को बताया कि वह एक अनपढ़ व अंगूठाटेक है। उसके गांव के रामचंद्र पुत्र उदाराम जाट ने उससे सादे कागजों पर अंगूठा करवा लिया। परिवादी ने बताया कि उसने जब पूछा तो आरोपी ने उसे बताया कि वह बैंक से ऋण ले रहा है और वह उसके खेत में काश्तकार है इसका प्रमाण देना है। परिवादी ने सादे स्टाम्प व कागजों पर अंगूठा लगा दिया। आरोपी ने उस पर परिवादी द्वारा उधार रूपए लेना अंकित कर फर्जी दस्तावेज बना लिए। उसके बाद 9 दिसंबर 2024 को आरोपी ने धमकाते हुए रूपए लौटाने की बात कही व जातिसूचक गालियां निकाली। 5 फरवरी 2025 को परिवादी की पत्नी घर में अकेली थी। आरोपी ट्रेक्टर लेकर आया और घर में घुसकर गालियां देने लगा, पत्नी के साथ बदसलूकी करते हुए रूपए नहीं लौटाने पर जान से मार देने की धमकी दी। 11 मार्च 2025 को परिवादी अपने घर जा रहा था तभी रास्ते में आरोपी उसे ट्रेक्टर लेकर मिला। आम रास्ते में अपमानित करते हुए जातिसूचक गालियां निकाली व थाप मुक्कों से मारपीट की। परिवादी ने उसके अनपढ होने का फायदा उठाने व धोखाधड़ी करने के आरोप लगाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सीओ श्रीडूंगरगढ़ को सौंप दी गई है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |