[t4b-ticker]

कृषि भूमि हड़पने के लिए मृत महिला के नाम से बना डाले फर्जी दस्तावेज

कृषि भूमि हड़पने के लिए मृत महिला के नाम से बना डाले फर्जी दस्तावेज
बीकानेर। बीछवाल थाना क्षेत्र में फर्जी दस्तावेज तैयार कर कृषि भूमि हड़पने की कोशिश। इस संबंध में उत्तराखंड निवासी अमरेन्द्रसिंह पुत्र भूपेन्द्रसिंह उर्फ पपेन्द्रसिंह जटसिख ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय बीकानेर के माध्यम से रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
परिवादी ने बताया कि ग्राम चक नंबर 4, पटवार हल्का गंगापुरा, तहसील कोलायत स्थित उसकी दादी जसवन्तकौर उर्फ हरभजनकौर के नाम खातेदारी कृषि भूमि दर्ज है, जिस पर वर्षों से परिवार का कब्जा व काश्त चला आ रहा है। परिवादी की दादी का निधन वर्ष 2017 में हो चुका है। आरोप है कि कुछ लोगों ने साजिश रचकर मृत दादी के नाम से फर्जी व कूटरचित मुख्त्यारनामा तैयार किया और किसी अन्य महिला को जसवन्तकौर बताकर उसका फोटो व फर्जी अंगूठा निशान लगाकर दस्तावेज पंजीबद्ध करवा लिया।
परिवादी के अनुसार इसी फर्जी मुख्त्यारनामा के आधार पर 24 नवंबर 2025 को भूमि का बैनामा मोतीसिंह के पक्ष में कर दिया गया। आरोप है कि इस दौरान पहचानकर्ताओं व गवाहों ने भी दस्तावेजों के फर्जी होने की जानकारी होने के बावजूद सहयोग किया। बाद में खेत में काम करते समय इस पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ।
मामले में फर्जी आधार नंबर, फोटो, उम्र, गांव के नाम और अंगूठा निशान में भी भारी विरोधाभास सामने आए हैं। साथ ही बैनामे में दर्शाई गई प्रतिफल राशि भी वास्तविक रूप से अदा नहीं की गई।
परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई लाभूराम को सौंपी है।

Join Whatsapp