Gold Silver

जमीन हड़पने की नीयत से फर्जी कागजात किया तैयार

बीकानेर। पट्टे शुदा जमीन को हड़पने की नीयत से फर्जी कागजात तैयार करवाये, एक महिला सहित 4 के खिलाफ केस दर्ज बीकानेर। पट्टे शुदा जमीन को हड़पने की नीयत से उसके फर्जी कागजात तैयार करवाने का मामला सदर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला नापासर निवासी नारायण प्रसाद शर्मा पुत्र देवकिशन तावणियां ने दर्ज करवाया है। जिसकी जांच एसआई बेगराज मीणा कर रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 120बी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार, परिवादी का आरोप है कि भोलासर बुधान निवासी पार्वती देवी सुथार पत्नी भंवरलाल, विष्णु सुथार पुत्र गिरधारी, बंगलानगर निवासी तुलछीराम सुथार पुत्र चुन्नीलाल, भोलासर बुधान निवासी सुमेर सिंह पुत्र अमान सिंह व अन्य ने उसकी पट्टे शुदा भूमि को हड़पने की नीयत से कचहरी परिसर में फर्जी कागजात तैयार कर धोखाधड़ी की।

Join Whatsapp 26