फर्जी क्रेडिट सोसायटी, 500 से अधिक खाते खोल एक करोड़ ठगे, गिरफ्तार

फर्जी क्रेडिट सोसायटी, 500 से अधिक खाते खोल एक करोड़ ठगे, गिरफ्तार

हनुमानगढ । फर्जी तरीके से क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी बनाकर अधिक ब्याज का लालच देकर लोगों का निवेश करा एक करोड़ से अधिक रुपए हड़पने के मामले में जिला पुलिस ने बुधवार को मास्टरमाइंड को अनूपगढ़ से गिरफ्तार किया।खास बात है कि महज 8वीं पास आरोपी अपने दोस्त के साथ पहले एक दूसरी कंपनी में काम करता था जिसके बाद दोनों ने पार्टनरशिप में फर्जी सोसायटी बना भोलेभाले लोगों को ठगते रहे। आरोपी इतना शातिर है कि वह पुलिस से बचने के लिए बार-बार ठिकाने और मोबाइल नंबर बदलता रहा लेकिन बुधवार को आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया। सीओ सिटी प्रशांत कौशिक ने बताया कि गुण ज्ञान क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी के नाम से लोगों से राशि हड़पने के मास्टरमाइंड आरोपी बलवंत पुत्र देशराज निवासी रोजड़ी थाना घड़साना जिला श्रीगंगानगर को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
उसे पूछताछ के लिए कोर्ट में पेश कर 4 दिन के रिमांड पर लिया गया है। रिमांड अवधि में उससे रकम की बरामदगी का प्रयास किया जाएगा। प्रारंभिक पूछताछ में उसने सोसायटी के नाम से 500 से अधिक लोगों की राशि हड़पना कबूला है।
हड़पी गई रकम एक करोड़ रुपए से अधिक है जिसके बारे में बरामद रिकॉर्ड की भी बारीकी से गहनता से जांच की जा रही है। वहीं इस संबंध में सहकारिता विभाग को भी लिखा जाएगा। हालांकि आरोपियों के पास सोसायटी के नाम पर न तो आरबीआई का लाइसेंस और न ही सहकारिता विभाग की स्वीकृति मिली है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |