Gold Silver

मुनाफे के चक्कर में बेच रहे नकली बायोडीजल,पेट्रोलियम पदार्थ का लावारिस टैंकर मिला

श्रीगंगानगर इलाके में मुनाफे के चक्कर में बायोडीजल जैसा दिखने वाला पेट्रोलियम पदार्थ बेचने का धंधा बड़े पैमाने पर हो रहा है। आलम यह है कि पिछले करीब चार माह में ही अस्सी हजार लीटर से ज्यादा ऐसा पदार्थ इलाके में पकड़ा जा चुका है, जिसे साफ तौर पर डीजल या बायोडीजल की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता लेकिन सस्ते के चक्कर में लोग इसका उपयोग भी कर रहे हैं और इससे व्हीकल्स को होने वाले नुकसान को भी नजरअंदाज कर रहे हैं।

डीजल से भरे टैंकर आए पकड़ में
पिछले चार माह की बात करें तो पिछले साल 19 अक्टूबर को राजियासर पुलिस ने मोकलसर के पास एक कैंटर पकड़ा। इसमें करीब 28 हजार लीटर पेट्रोलियम पदार्थ भरा मिला। यह दिखने में डीजल जैसा था ऐसे में इसे जांच के लिए भिजवाया गया। इसे पकड़ने के दौरान पुलिस को मौके पर दो तीन पिकअप भी नजर आई लेकिन पुलिस को देखते ही ये लोग भाग गए। इन लोगों ने पिकअप के जरिए सीधे ही सप्लाई का रास्ता अपनाया। बाद में संदिग्ध लगने पर इसे जांच के लिए भिजवाया गया।

पेट्रोलियम पदार्थ का लावारिस टैंकर मिला
इस टैंकर के मिलने के करीब चालीस दिन बाद ही एक बार फिर 29 नवम्बर को पुलिस को पेट्रोलियम पदार्थ से भरा एक टैंकर मिला। इस बार पुलिस को देखकर टैंकर छोड़कर कुछ लोग फरार हो गए। बाद में इसके पास ही एक गोदाम में स्टोरेज की जानकारी मिली। इस मामले में भी डीएसओ ऑफिस ने डीजल जैसे दिखने वाले इस पदार्थ को जांच के लिए भेजा था।

किराए पर खेत लेकर लगाया पंप
ताजा मामला रविवार को सामने आया जब डीएसटी की सूचना अनूपगढ़ इलाके में तीन हजार पांच सौ अठारह लीटर डीजल जब्त किया। हालांकि यह कार्रवाई पुलिस ने की लेकिन इसमें भी रसद विभाग ने सैंपल लेकर जांच के लिए यह पेट्रोलियम पदार्थ भेजा है। प्रारम्भिक तौर पर इसे बायोडीजल माना गया है लेकिन असल में यह है क्या इस बारे में जांच के बाद ही स्थितियां स्पष्ट हो पाएंगी।

Join Whatsapp 26