
बिन्नाणी लैब पर विश्वास बरकरार, सीएमएचओ ने दी हरी झंडी





बीकानरे। बीकानेर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम के पास स्थित बिन्नाणी लैब पर लोगों का विश्वास बरकरार है। अब सीएमएचओ ने भी हरी झंडी देते हुए तमाम आरोपों को सीरे से खारिज कर दिया है। गलत रिपोर्ट को लेकर सीएमएचओ द्वारा गठित टीम ने इस पूरे मसले की जांच की । इसमें सत्यता प्रमाणित हुई कि प्रिन्ट मिसटेक हुई है। इससे पहले शिकायतकर्ता सीएमएचओ ऑफिस पहुंचा और अपनी शिकायत वापिस ले ली।
मरीज के परिजनों का कहना है कि विश्वसनीयता के कारण ही मरीज अपनी जांच लेकर बिन्नाणी लैब तक पहुंचते हैं। प्रिन्ट मिसटेक होने के कारण गलत रिपोर्ट बन गई। फिर इसी लैब में जब दुबारा जांच की गई तो रिपोर्ट सही आई। साथ ही उन्होंने बताया कि पिछले दो साल से बिन्नाणी लैब में जांच करवा रहा हूं क्योंकि मुझे बिन्नाणी लैब पर पूरा विश्वास है।
इनका कहना है :
प्रिन्ट मिसटेक के कारण गलत रिपोर्ट बन गई। अब मामला शांत हो गया है।
– भोजराजसिंह, सीओ,सदर, बीकानेर


