
सादुल क्लब में चल रहे मेला संचालक दिनेश पर लगा अपने ही मेले में काम करने वाली विदेशी महिला से दुष्कर्म का आरोप





सादुल क्लब में चल रहे मेला संचालक दिनेश पर लगा अपने ही मेले में काम करने वाली विदेशी महिला से दुष्कर्म का आरोप
खुलासा न्यूज़। बीकानेर के लालगढ़ क्षेत्र में स्थित एक होटल में विदेशी महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। महिला ने इस संबंध में पुलिस को लिखित शिकायत दी है। मामला एसपी तक पहुंचने के बाद होटल के एक युवक को डिटेन किया गया है, वहीं महिला का मेडिकल मुआयना पीबीएम अस्पताल में हुआ। घटना दो दिन पहले की है, जब ये महिला भ्रमण के लिए बीकानेर पहुंची थी।
मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर में लगे मेले में विदेशी महिला काम काम करने के लिए आई थी। पिछले कई दिनों से वो बीकानेर में ही थी। आरोप है कि होटल में ही मेला संचालक दिनेश गौड ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इस पर महिला ने पुलिस को लिखित में शिकायत देते हुए दिनेश गौड पर गंभीर आरोप लगाए।
अस्पताल अधीक्षक के निर्देश पर मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया। उधर, इस मामले में पुलिस ने आरोपित युवक दिनेश गौड को हिरासत में लिया है। उससे अभी पूछताछ की जा रही है। पीड़ित विदेशी महिला से भी पूछताछ की जा रही है कि घटनाक्रम क्या रहा है? एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला से मिली शिकायत की जांच के आदेश दिए हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक दिनेश गौड बीकानेर में संचालित हो रहे मेले में इवेंट मैनेजमेंट का काम देखता है।

