Gold Silver

अपना घर आश्रम मे मनाया फाग उत्सव

बीकानेर।बीकानेर में रानीबाजार स्थित अपना घर आश्रम में दिनांक 4 मार्च शनिवार 2023 को दोपहर 2 बजे से सांय 6 बजे तक प्रभुजन के साथ फाग उत्सव का आयोजन रखा गया है , आश्रम के अध्यक्ष ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की प्रत्येक वर्ष की भांति हमारे आश्रम में रह रहे प्रभुजन के साथ पुष्पों से होली और भजनों का कार्यक्रम रखा गया है इसके साथ ही चंग पर धमाल का भी कार्यक्रम सुनिश्चित हुआ है भजन कार्यक्रम में श्री भतमाल पेडीवाल, नारायण बिहानी ,गोपाल बिस्सा आदि अपनी प्रस्तुति देंगे आज अपना घर आश्रम में सदस्यगण के साथ बैठकर उक्त कार्यक्रम तय किया गया बैठक में किशन लोहिया, दिनेश दिनेश राठी, राजू सारस्वत, भतमाल पेडिवाल आदि उपस्थित रहे , अंत में श्री राठी ने सभी को सपरिवार इस आयोजन में आने का न्यौता दिया ताकि यहां रह रहे प्रभुजन जो की निराश्रित विमंदित है उन्हे भी अपनेपन का अहसास हो गौरतलब रहे यह आश्रम बीकानेर में असहाय निराश्रित विमंदित लोगो के लिए ही बना हुआ है और ऐसे आयोजन हमारे प्रभुजन के साथ करना असीम सुख की अनुभूति कराता है।

Join Whatsapp 26