
फैक्ट्री के शटर के साथ तोडफ़ोड़ कर की मारपीट, मामला दर्ज






बीकानेर। फैक्ट्री के शटर के साथ तोडफ़ोड़ करने और मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में बीछवाल थाने में कमला कॉलोनी निवासी गिरिश सचदेव ने सचदेव,उदित,लक्ष्मीकांत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना डाईट के पास 16 जननवरी की शाम की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसकी फैक्ट्री डाईट के पास है। जहां पर 16 जनवरी को आरोपी पहुंचे और प्रार्थी के साथ गाली गलौच करने लगे। जब प्रार्थी ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। प्रार्थी ने बताया कि इस दौरान आरोपियों ने उसके फैक्ट्री के शटर के साथ तोडफ़ोड़ की और उसका मोबाइल छीनकर ले गए। इसके बाद आरोपियों ने बाट से मोबाइल को तोड़कर वहीं फेंक दिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


