[t4b-ticker]

अज्ञात कारणों से फैक्ट्री में लगी आग,झोपड़ा भी आया चपेट में,देखे विडियो

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के बदरासर गांव में अचानक लगी आग में गौवंश के चपेट में आने से चार बछड़े मर गये। जबकि एक बछड़ा और दो गायें गंभीर रूप से झुलस गये। जानकारी के अनुसार बदरासर बस स्टेण्ड के पीछे स्थित शिवशक्ति पाइप फैक्ट्री में दोपहर अचानक आग लग गई। इसकी लपटों में पास में गायों को बांधने के लिये बना झोपड़ा भी जल गया। जहां बंधे चार बछडों की मौत हो गई। इस घटना में दो गायें और एक बछड़ा बुरी तरह झुलस गया। ये गौवंश फैक्ट्री संचालक मुकेश कुमार का ही था। घटना की जानकारी मिलते ही जामसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं सरपंच प्रतिनिधि बजरंग मारू ने भी मौके पर पहुंच कर गौवंश और आग से हुए करीब दो लाख रूपये के नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग सरकार से की है।

 

https://youtube.com/shorts/ssSHocxfuqo?feature=share

 

Join Whatsapp