बीकानेर में इस जगह फैक्ट्रियों ने बंद कर दिए सिस्टम, फिर बढ़ने लगा प्रदूषण

बीकानेर में इस जगह फैक्ट्रियों ने बंद कर दिए सिस्टम, फिर बढ़ने लगा प्रदूषण

बीकानेर में इस जगह फैक्ट्रियों ने बंद कर दिए सिस्टम, फिर बढ़ने लगा प्रदूषण
बीकानेर। खारा औद्योगिक क्षेत्र में पीओपी फैक्ट्रियों से निकलने वाली गर्द एक बार फिर गांव के लिए मुसीबत बन गई है। एनजीटी के निर्देश पर हाल ही मंे जयपुर से प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का दल जांच के लिए आया था, लेकिन बारिश होने के कारण जांच पूरी नहीं हो सकी। इधर बोर्ड ने लापरवाही बरतने वाली फैक्ट्रियों को बंद करने की तैयारी कर ली है। खारा औद्योगिक क्षेत्र में पीओपी की 120 से अधिक इंडस्ट्रियां हैं। यहां पर प्रदूषण का मानक पीएम 10 से अधिक यानी खतरनाक स्तर पर पहुंचने के कारण सभी फैक्ट्रियों में डस्ट कलेक्टर, सेटलिंग चैंबर और वाटर स्क्रबर लगाए गए थे। कुछ समय तक सब सही चले, लेकिन अब वापस पहले वाले हालात पैदा हो गए हैं। काफी फैक्ट्रियों ने यह सिस्टम बंद कर दिए हैं। फैक्ट्रियां चलने पर अब धुआं चिमनी के बजाय नीचे से ही बाईपास हो रहा है, जिसमें से काफी गर्द निकल रही है। इस गर्द के कारण आसपास के वातावरण और गांव में वायु प्रदूषण फिर से फैलने लगा है। खारा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि जयपुर से आए दल ने जांच के बाद कहा था कि फैक्ट्री संचालक सिस्टम फॉलो नहीं कर रहे हैं।

ग्रामीणों का आरोप है कि बोर्ड के रीजनल कार्यालय की ढिलाई के कारण फैक्ट्री संचालकों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। प्रदूषण का मामला फैक्ट्रियों में काम करने वाले श्रमिकों पर डालकर इतिश्री की जा रही है। गौरतलब है कि पिछले दिनों प्रदूषण मानकों पर खरा नहीं उतरने पर कुल 20 फैक्ट्रियां बंद कर दी गई थीं। बाद में पांच वापस शुरू हो गईं। शेष बंद पड़ी हैं या गांवों में शिफ्ट हो गई हैं। प्रदूषण स्तर की मार्च में अंतिम बार जांच हुई थी, जिसमें 150 से 200 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर बीच पाया गया था, लेकिन मानसून में वापस बढ़ गया है। उसके बाद सर्दियों में स्थिति और भी खराब हो जाएगी। खारा में पीओपी का प्रदूषण हवा में उड़ता हुआ।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |