
गृहशोभा पर मिल रहे है टीवी सीरियल में दिखाएं जा रहे है फेसशील्ड और मास्क






खुलासा न्यूज बीकानेर। कोरोना महामारी के कारण सरकार ने सभी को मास्क पहनना अनिवार्य किया हुआ है। इसके चलते अब टीवी सीरियलों में काम करने वाले कलाकार अब फेसशील्ड पहनकर अपना अभिनय कर रहे है। टीवी सीरियलों में दिखाएं जा फेसशील्ड अब बीकानेर में मिल रहे है। बीकानेर में अंबेडकर सर्किल स्थित गृहशोभा शो-रूम में कोरोना से बचाव लिए हर तरह की सामग्री का कलेक्शन उपलब्ध है। गृहशोभा के संचालक हिमांक नवानी ने बताया कि हमारे पास बहुत ही आकर्षक मास्क उपलब्ध हैं। इसके अलावा सेनेटाइजर स्टैंड भी आए हुए हैं, जिन्हें कहीं भी रखा जा सकता है। स्टे नैनो स्प्रे, मास्क, थर्मामीटर, ऑक्सीमीटर भी उपलब्ध है। नवानी ने बताया कि इन दिनों फेस-शील्ड का प्रचलन है। टीवी सीरीयल में दिखाए जा रहे फेसशील्ड गृहशोभा में मिल सकते हैं। इसके अलावा फोगिंग मशीन, प्रेशर पंप आदि भी उपलब्ध है। हिमांक नवानी ने बताया कि बीकानेर में गृहशोभा का नाम पिछले तीन दशक से सभी की जुबां पर चढ़ा हुआ है। यहां अब टी-शर्ट व मग पर डिजाइन व प्रिंटिंग का काम भी शुरू हो गया है।


