
कुलरिया परिवार से स्वेटर पाकर खिल उठे चेहरे






बीकानेर। भारती फाउंडेशन द्वारा राजकीय उच्च बालिका विद्यालय केवलनाथ की बगीची में स्वेटर वितरण किया गया। समाजसेवी विनोद कुलरिया ने बताया कि कुलरिया परिवार की ओर से सर्दी के मौसम को देखते हुए स्कूल में स्वेटर वितरित किये गये। इस अवसर पर मनोज ने कहा कि जब बच्चे स्वस्थ्य रहेंगे तो उनकी पढ़ाई लिखाई भी बेहतर होगी । और दिमाग भी चुस्त व दुरुस्त रहेगा , और सभी अभिभावकों से प्रधान जी ने अनुरोध किया कि सभी लोग अपने अपने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजे शिक्षा की गुडवत्ता में सुधार हो सके । इस मौके पर मनोज कुलरिया,नवीन कुलरिया,कार्तिक कुलरिया,दुर्गादेवी सुथार,चौथा देवी सुथार,कांता सुथार , कौशल्या सुथार,खुशबू सुथार,दीपिका सुथार,लवीना सुथार आदि मौजूद रहे।


