ईदी पाकर खिल उठे चेहरे,जरूरतमंदों के संग बांटी खुशियां

ईदी पाकर खिल उठे चेहरे,जरूरतमंदों के संग बांटी खुशियां

बीकानेर। कहते है कि अपनों के साथ खुशियां तो हर कोई बांटता है। लेकिन जब संकट के समय किसी जरूरतमंद के साथ कोई त्यौहार की खुशियां बांटे तो उसकी खुशियां दोगुनी हो जाती है। कोरोना संक्रमण के चलते हर कोई वर्ग प्रभावित हुआ है और आर्थिक मंदी के इस दौर में त्यौहारी खुशियंा भी फीकी पड़ गई है। ऐसे में धोबीतलाई के युवाओं की एक टीम ने जरूरतमंद परिवार के बच्चों को ईद पर ऐसे उपहार दिए की उनके न केवल चेहरे खिल गए,बल्कि इन जरूरतमंद बच्चों की त्यौहारी खुशियां चौगुनी हो गई। बढ़ते कदम संस्था की ओर से ईदी के रूप में जरूरतमंद बच्चों को कपड़े,टांफियां,फ्रूटी,कुरकुरे,डेरी मिल्क,सेवईयां,बिस्कुट व रसगुल्ले आदि का वितरण किया गया। युवाओं की टीम के टीपू,फैयाज समेजा,बिलाल अहमद,तनवीर अली,दिलदार,जहीर खान,पूर्व पार्षद ताहिर,एडी खान ने ऐसे बच्चों को ये उपहार दिए तो माहौल देखने वाला रहा। सभी ने इन युवाओं के इस कार्य की प्रशंसा की।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 95400 रेट , 22 कैरट 104100 चांदी 127500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 95400 रेट , 22 कैरट 104100 चांदी 127500 |