
दो ट्रेलर की आमने-सामने भिड़ंत, ड्राईवर व खलासी की मौत





खुलासा न्यूज, बीकानेर। दो ट्रेलर की आमने-सामने भिड़ंत हो जाने की खबर सामने आयी है। जिसमें एक टे्रलर के ड्राइवर व दूसरे टे्रलर के खलासी की मौत हो गयी। घटना चुरू के दूधवाखारा की है। जहां पर एनएन-52 पर गांव सिरसला के पास यह हादसा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार फतेहाबाद हरियाणा निवासी सोनू ने रिपोर्ट दी उसका चाचा जगदीश बिश्नोई ट्र्रेलर पर हेल्पर है। वह चूरू से राजगढ़ ट्रेलर लेकर जा रहा था। तभी एनएच 52 पर सिरसला गांव के पास सामने से आ रहे ट्रेलर से उनका ट्रेलर टकरा गया, जिससे जगदीश बिश्नोई और सामने वाले ट्रक के ड्राइवर डावा नोखा बीकानेर निवासी आशाराम जाट की भी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा की एक ट्रक में बजरी थी और दूसरा खाली था


✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |