Gold Silver

बीकानेर: टाले जा रहे हैं ऑपरेशन, बुजुर्ग-बच्चों के साथ गर्भवती महिलाएं भी आ रही हैं चपेट में

बीकानेर। बरसात के बाद घर-घर फैला आई फ्लू पीबीएम अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर तक पहुंच गया है। अस्पताल का स्टाफ इसकी चपेट में आने लगा है। लिहाजा प्रभावित स्टाफ को अवकाश पर भेज दिया गया है। साथ ही जिन मरीजों को आई फ्लू हुआ है, उनके ऑपरेशन स्थगित कर दिए गए हैं। इनमें वे मरीज भी शामिल हैं, जो अस्पताल के अन्य विभागों में भर्ती हैं। उन्हें दवा देकर फिलहाल घर जाने की सलाह दी जा रही है। गौरतलब है कि अस्पताल के नेत्र रोग विभाग में मरीजों की संख्या इन दिनों एक हजार को पार कर गई है। इसमें भी बड़ी संख्या आई फ्लू पीड़ितों की है। अस्पताल के नेत्र रोग विभाग में प्रतिदिन औसतन 60 मरीजों के ऑपरेशन होते हैं। आई फ्लू फैलने के कारण अब यह संख्या 25 तक सिमट गई है। मोतियाबिंद एवं काला पानी आदि की शिकायतें लेकर आ रहे ऑपरेशन योग्य मरीजों के ऑपरेशन भी टालने पड़ रहे हैं। इस समय केवल उन्हीं रोगियों के ऑपरेशन किए जा रहे हैं, जो नितांत आवश्यक हैं। सर्जरी में भी अब तक करीब 5 मरीजों के ऑपरेशन स्थगित किए गए हैं। उन्हें आई फ्लू ठीक होने के बाद आने की सलाह दी जा रही है। जनाना विंग में आने वाली गर्भवती महिलाओं में भी आई फ्लू पीड़ितों की संख्या अच्छी खासी है। ओपीडी में 35 से 40 फीसदी तक महिलाएं आई फ्लू की शिकायत लेकर आ रही हैं।

Join Whatsapp 26