
बीकानेर में प्रचंड गर्मी, अस्पताल में उल्टी व दस्त के रोगियों की बढ़ी संख्या






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में शनिवार को एक बार गर्मी ने फिर लोगों को परेशान किया। गर्मी का पारा 41 डिग्री के पार चला गया। दोपहर के समय चिलचिलाती धूप व प्रचंड गर्मी ने आमजन के पसीने छुड़ा दिए। प्रचंड गर्मी के चलते अस्पताल में उल्टी व दस्त के रोगियों की संख्या लगातार बढऩे लगी है।
शहर की मुख्य सड़कें दोपहर के समय सुनसान नजर आती है। आमजन अपने जरूरी काम सुबह 10 बजे पहले निपटा कर घरों में पंखे कूलर से गर्मी से राहत पाते हैं। सरकारी ऑफिसों की छुट्टी होने के कारण कर्मचारी वर्ग ने घरों में कूलर पंखों के आगे रहे। शाम होने के साथ ही आसमान में बादल छा गए, जिससे एक बार तो लोगों को चिलचिलाती धूप से राहत मिली।


