राजस्थान में 19 को अति शीतलहर, इन जिलों में पड़ेगा पाला - Khulasa Online राजस्थान में 19 को अति शीतलहर, इन जिलों में पड़ेगा पाला - Khulasa Online

राजस्थान में 19 को अति शीतलहर, इन जिलों में पड़ेगा पाला

 

जयपुर।राजस्थान में कोहरा और शीतलहर का जोर शुरू हो गया है। इसी बीच कई जिलों में पाला पड़ेगा और अति शीतलहर का जोर रहने की संंभावना है। ऐसे में कड़ाके की सर्दी प्रदेशवासियों की धूजणी छुड़ा देगी। उधर, अगले सप्ताह से शुरू हो रहा पौष मास इस बार अन्य बरसों से ज्यादा सर्द रह सकता है। शीतलहर और कोहरे का जोर होने से सीकर के फतेहपुर का तापमान एक बार फिर से माइनस में आ गया है। माउंटआबू, चूरू, पिलानी, टोंक, जैसलमेर सहित अन्य जगहों पर कोहरे का असर नजर आ रहा है और सर्दी से बचाव के लिए दिनभर अलाव जलाए जा रहे हैं। तापमान की बात करें तो शुक्रवार सवेरे तक प्रदेश के कई इलाको में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
यहां पड़ेगा पाला
मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो प्रदेश में शीतलहर का जोर शुरू हो गया है जो अगले दो दिन के भीतर अतिशीतलहर में तब्दील हो जाएगा। उस दौरान प्रदेश के बीकानेर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, सीकर, चूरू और आसपास के क्षेत्र में पाला पडऩे की संभावना है।
शेखावाटी पर रहेगा जोर
हर बार सर्दी का मौसम शेखावाटी पर कहर बरपाता रहा है। सीकर, चूरू और झुंझुनूं में पाला पडऩा और शीतलहर चलना दिसंबर के पहले पखवाड़े में शुरू होता रहा है। इस बार भी दिसंबर के दौरान सीकर के फतेहपुर का न्यूनतम तापमान 4 बार माइनस में आ चुका है। शुक्रवार को तापमान छह डिग्री की गिरावट के साथ माइनस 1.6 डिग्री दर्ज किया गया है। माना जा रहा है कि 20 दिसंंबर के बीच यह माइनस ढाई डिग्री तक रह सकता है। इसके चलते मैदानी इलाकों में सवेरे-सवेरे हल्की बर्फ जमने की स्थिति हो रही है।
दिन और रात का तापमान गिरा
राजस्थान की बात की जाए तो बीते 24 घंटे के दौरान (शुक्रवार सवेरे 8.30 बजे तक) कई इलाकोंं के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। न्यूनतम तापमान की बात करें तो फतेहपुर माइनस 1.6 डिग्री, नागौर 3.3 डिग्री, हनुमानगढ़ 6 डिग्री, सीकर 5.0, पाली 6.8, जैसलमेर 7.8, फलौदी 7.0, बीकानेर 5.6, गंगानगर 6.5, चित्तौड़ 9.2, हनुमानगढ़ 6.0, अलवार 11.2, जयपुर 12.1 और पिलानी का तापमान 1.1 डिग्री दर्ज किया गया।
क्या कहता है मौसम का मिजाज
– 17 दिसंबर को न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज होने की संंभावना है।
– 17 से 20 दिसंबर के बीच अलवर, सीकर, झुंझुनूं, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, श्रीगंगानगर और नागौर जिले में कुछ स्थानों पर शीतलहर चलेगी।
– 18 व 19 दिसंबर के दौरान बीकानेर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, सीकर और चूरू जिलों में कहीं-कहीं पर पाला पडऩे के साथ ही अति शीतलहर भी चलने की संभावना है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26