बीकानेर मे ठंड कि सितम चरम, पारा फिर शून्य के आस पास - Khulasa Online बीकानेर मे ठंड कि सितम चरम, पारा फिर शून्य के आस पास - Khulasa Online

बीकानेर मे ठंड कि सितम चरम, पारा फिर शून्य के आस पास

बीकानेर। बीकानेर में सर्दी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। तापमान एक बार फिर शून्य डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच रहा है, रात में पानी खुले में रह गया तो सुबह बर्फ ही मिलती है। इतना ही नहीं खेतों में खड़ी फसल पर बर्फ की चादर बिछ रही है। मौसम विभाग का कहना है कि सर्दी से अब 18 जनवरी को ही कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। बीकानेर में तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा, हालांकि मौसम विभाग इसे 1.1 बता रहा है।
बीकानेर के खाजूवाला, श्रीडूंगरगढ़, मोमासर, लूणकरनसर सहित अनेक क्षेत्रों में खेतों में खड़ी फसल पर बर्फ जम रही है। सुबह किसान खेतों में पहुंचने के साथ ही फसल को संभाल रहे हैं। बीकानेर में सरसों की फसल हजारों बीघा जमीन पर है लेकिन इस पर पाला पड़ने की आशंका है। पिछले दो दिन से फसल पर बर्फ की चादर है। नौ बजे बाद धूप खिलने पर ही ये बर्फ पानी के रूप में नीचे उतरने लगती है। अगर कहीं पानी बिखरा हुआ है तो वो भी सुबह बर्फ के रूप में ही मिलता है। रविवार को चूरू में न्यूनतम तापमान माईनस -2.5 डिग्री, सीकर 0.5, बीकानेर 1.2, जैसलमेर 2.3, चित्तौड़गढ़ 1.3, टोंक 2.1, संगरिया हनुमानगढ़ 1.8, उदयपुर 2.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

देराजसर गांव में ही बच्चे हाथ में बर्फ लेकर खेल रहे हैं। दिन में गर्मी, रात में कड़ाके की सर्दी बीकानेर में दिन में जहां गर्मी का अहसास होता है, वहीं रात में जबर्दस्त सर्दी ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है। सुबह करीब दस बजे तक रात की ठंडक का अहसास रहता है। धूप निकलने के बाद भी सर्दी की ठिठुरन बनी रहती है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26