
खुशखबरी: बीकानेर आने और जाने वाली इन 8 ट्रेनों में अक्टूबर माह में लगेंगे एक्स्ट्रा कोच





खुशखबरी: बीकानेर आने और जाने वाली इन 8 ट्रेनों में अक्टूबर माह में लगेंगे एक्स्ट्रा कोच
बीकानेर। रेलवे ने त्यौहारों को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 56 जोड़ी ट्रेनों में विभिन्न श्रेणी के 115 डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी करेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के बताया कि उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल की 8 जोड़ी ट्रेनों में अस्थाई कोच बढ़ाए हैं। ये कोच एक महीने के लिए बढ़ाए गए हैं। उन्होंने बताया कि बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर में 1 अक्टूबर से 2 नवंबर तक 1 सैकंड एसी, 1 द्वितीय शयनयान और 1 थर्ड एसी डिब्बे बढ़ाए गए हैं। बीकानेर-दादर-बीकानेर एक्सप्रेस में 1 अक्टूबर से 1 नवंबर तक 1 स्लीपर क्लास, बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर एक्सप्रेस 3 अक्टूबर से 1 नवंबर तक 1 सेकंड एसी और 1 थर्ड एसी को कोच बढ़ाया जाएगा। बीकानेर-पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस में 6 से 30 अक्टूबर तक 1 सेकंड एसी और 1 थर्ड एसी का कोच तथा बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर में 7 से 29 अक्टूबर तक 1 सेकंड एसी और 1 थर्ड एसी कोच बढ़ाया जाएगा। बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेर ट्रेन में 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक 1 थर्ड एसी और 1 स्लीपर क्लास कोच बढ़ाए गए हैं। बाड़मेर-ऋषिकेश-बाड़मेर ट्रेन में 1 अक्टूबर से 2 नवंबर तक 1 स्लीपर क्लास और बीकानेर-पुणे-बीकानेर एक्सप्रेस में 7 से 29 अक्टूबर तक एक स्लीपर क्लास कोच बढ़ाया गया है।

