बीकानेर से मुम्बई जाने वाली दो ट्रेनों समेत 4 ट्रेनों में लगाए एक्स्ट्रा कोच

बीकानेर से मुम्बई जाने वाली दो ट्रेनों समेत 4 ट्रेनों में लगाए एक्स्ट्रा कोच

-बाड़मेर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस में भी एक्स्ट्रा कोच (extra coach)
 बीकानेर। रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए 04 जोडी रेलगाडियों में 06 डिब्बे की अस्थाई बढोतरी (extra coach) की जा रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल के अनुसार यह बढ़ोतरी आगामी आदेश तक जारी रहेगी। यात्रियों की ओर से वेटिंग लिस्ट को देखते हुए लगातार एक्स्ट्रा कोच (extra coach) लगाने की मांग की जा रही थी।
1. गाडी संख्या 02489/02490, बीकानेर-दादर-बीकानेर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन में बीकानेर से 24.11.20 व 28.11.20 को तथा दादर से 25.11.20 व 29.11.20 को 01 थर्ड एसी व 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।2. गाडी संख्या 02473/02474, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन में बीकानेर से 23.11.20 एवं 30.11.20 को तथा बान्द्रा टर्मिनस से 24.11.20 एवं 01.12.20 को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
3. गाडी संख्या 09601/09602, उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुडी- उदयपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन में उदयपुर सिटी से  28.11.20 को एवं न्यूजलपाईगुडी से 30.11.20 को 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
4. गाडी संख्या 04806/04805, बाडमेर-यशवन्तपुर-बाड़मेर एसी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन में बाड़मेर से 27.11.20, 04.12.20 एवं 11.12.20 को तथा यशवन्तपुर से 30.11.20, 07.12.20 एवं  14.12.20 को 01 थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |