[t4b-ticker]

लॉरेंस गैंग के नाम पर मांगी 91 लाख की रंगदारी, पुलिस ने 5 और आरोपी किए गिरफ्तार

लॉरेंस गैंग के नाम पर मांगी 91 लाख की रंगदारी, पुलिस ने 5 और आरोपी किए गिरफ्तार

खुलासा न्यूज़| लॉरेंस गैंग के लिए 91 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में रायसिंहनगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस प्रकरण में अब तक कुल 9 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। इससे पहले पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से इनोवा क्रिस्टा कार में रखी 91 लाख रुपये की नकद राशि बरामद कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिनमें पिता–पुत्र भी शामिल थे। सभी आरोपी फिलहाल पुलिस रिमांड पर हैं।
पुलिस के अनुसार, 29 दिसंबर की रात गश्त व नाकाबंदी के दौरान बाजुवाला चौक पर एक इनोवा क्रिस्टा कार को रोका गया। कार में सवार तीन आरोपियों से पूछताछ करने पर उनके कब्जे से रंगदारी की रकम 90 लाख 84 हजार 900 रुपये बरामद की गई। इसके बाद पूछताछ के आधार पर एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी साहिल उर्फ शंटी और अक्षय, दोनों आरजू बिश्नोई और कुख्यात लॉरेंस गैंग के लिए काम कर रहे थे। ये आरोपी लोगों को जान से मारने की धमकी देकर संगठित आपराधिक गिरोह के रूप में फिरौती वसूलते थे।
इस मामले में पहले गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कुलदीप कुमार, अमन कुमार, रामस्वरूप और योगेश कुमार शामिल हैं, जो वर्तमान में पुलिस रिमांड पर हैं। वहीं, अब गिरफ्तार किए गए आरोपियों में जयमल जांदू, जयपाल जांदू, मनीष बिश्नोई, घनश्याम बिश्नोई और बलविन्द्र उर्फ विनोद भादू के नाम शामिल हैं। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है। जांच अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ के दौरान इस संगठित गिरोह से जुड़े और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है।

Join Whatsapp