
बीकानेर: रोहित गोदारा गैंग का बताकर सर्राफा व्यवसायी से वसूली रंगदारी, पुलिस जुटी जांच में





बीकानेर: रोहित गोदारा गैंग का बताकर सर्राफा व्यवसायी से वसूली रंगदारी, पुलिस जुटी जांच में
बीकानेर। रामपुरा बस्ती में सोने-चांदी का काम करने वाले सर्राफा व्यवसायी को धमकाकर उससे रंगदारी वसूलने का मामला सामने आया है। मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। रामपुरा बस्ती की गली नंबर 18 निवासी राजेन्द्र कुमार तंवर का सोने-चांदी का व्यवसाय है। मोहल्ले के आपराधिक प्रवृत्ति के लोेग उसकी अच्छी आर्थिक स्थिति को देखते हुए खुद को रोहित गोदारा गैंग का बताकर धमकाकर रंगदारी वसूल रहे हैं। उसे और परिवार को जान से मारने की धमकी देकर बार-बार वसूली की और दो लाख रुपए और मांगे हैं। परेशान होकर व्यवसायी ने मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
मुकदमे में बताया गया है कि रामपुरा बस्ती के राजकुमार पड़िहार, बंटी उर्फ पूनमचंद गहलोत, शुभम पड़िहार, पीयूष सिंह, चन्दर उर्फ बाबू डकैत, राजू माली व सात-आठ अन्य उसे लगातार परेशान कर रहे हैं। पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर बार-बार रुपए वसूल रहे हैं। हजारों रुपए ले चुके और अब दो लाख रुपए और मांगे हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है जिसकी जांच एएसआई हनुमान सिंह को सौंपी है।

