[t4b-ticker]

“बाल सुरक्षा संकल्प जागरूकता अभियान 2025-26” के अंतर्गत बज्जू खालसा में व्यापक जागरूकता एवं विभागीय आऊटरीच

“बाल सुरक्षा संकल्प जागरूकता अभियान 2025-26” के अंतर्गत बज्जू खालसा में व्यापक जागरूकता एवं विभागीय आऊटरीच

बीकानेर। दिनांक 17.01.2026 को जिला प्रशासन एवं बाल अधिकारिता विभाग, बीकानेर द्वारा संचालित “बाल सुरक्षा संकल्प जागरूकता अभियान 2025-26” के अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बज्जू खालसा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को बाल अधिकारों के प्रति सजग करना तथा सामाजिक कुरीतियों के विरूद्ध जन जागरूकता फैलना रहा।

बाल अधिकारिता विभाग सहायक निदेशक श्री अरूण सिंह शेखावत ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्री जुगल किशोर व्यास द्वारा विद्यार्थियों को बाल विवाह, गुड टच बैड टच, बालश्रम, बाल भिक्षावृति एवं नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा बाल विवाह की रोकथाम से जुड़े कानूनी प्रावधानों पर प्रकाश डालते हुए इसके सामाजिक व शैक्षणिक दुष्परिणाम बताए गए। गुड टच बैड टच विषय पर बच्चों को सुरक्षित व असुरक्षित स्पर्श की पहचान तथा किसी भी असहज स्थिति में सहायता लेने के तरीकों की जानकारी दी गयी।

इसके अतिरिक्त बाल कल्याण समिति सदस्य श्री जन्मेय व्यास द्वारा बालश्रम एवं बाल भिक्षावृति को कानूनन अपराध बताते हुए बच्चों को शिक्षा से जोड़ने एवं उनके अधिकारों की रक्षा करने का संदेश दिया गया। नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक नुकसानों के बारे में जानकारी देते हुए नशामुक्त जीवन अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के अंत में चाईल्डलाईन समन्वयक श्री प्रवेश आचार्य द्वारा बाल विवाह के विरूद्ध शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम के दौरान टीम सदस्य श्री जुगल किशोर व्यास, श्री जन्मेय व्यास, श्री प्रवेश आचार्य, श्री भवानी शंकर, श्रीमती सरिता राठौड़ एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बज्जू के प्रधानाचार्य श्री नरसिंह सोढ़ा, व्याख्याता श्री ओमप्रकाश पूनियां, नरेश कुमार गुर्जर एवं स्टाफ आदि मौजुद रहे।

Join Whatsapp