यात्रियों की सुविधा हेतु 12 त्यौहार स्पेशल रेल सेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार - Khulasa Online यात्रियों की सुविधा हेतु 12 त्यौहार स्पेशल रेल सेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार - Khulasa Online

यात्रियों की सुविधा हेतु 12 त्यौहार स्पेशल रेल सेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार

खुलासा न्यूज बीकानेर। रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात के दबाव को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 12 त्यौहार स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है।
1.गाडी संख्या 09708/09707,श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल की संचालन अवधि में श्रीगंगानगर से दिनांक 01.02.2021 से 31.03.2021 तक (59ट्रिप) एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 03.02.2021 से 02.04.2021 तक (59 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
2.गाडी संख्या 02473/02474, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल की संचालन अवधि में बीकानेर से दिनांक 01.02.2021 से 29.03.2021 तक (09 ट्रिप) एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 02.02.2021 से 30.03.2021 तक (09 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
3.गाडी संख्या 02489/02490, बीकानेर-दादर-बीकानेर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल की संचालन अवधि में बीकानेर से दिनांक 02.02.2021 से 30.03.2021 तक (17 ट्रिप) एवं दादर से दिनांक 03.02.2021 से 31.03.2021 तक (17 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
4.गाडी संख्या 02495/02496, बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल की संचालन अवधि में बीकानेर से दिनांक 04.02.2021 से 25.03.2021 तक (08 ट्रिप) एवं कोलकाता से दिनांक 05.02.2021 से 26.03.2021 तक (08 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
5. गाडी संख्या 02458 /02457, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर प्रतिदिन सुपरफास्ट स्पेशल की संचालन अवधि में बीकानेर से दिनांक 01.02.2021 से 31.03.2021 तक (59 ट्रिप) एवं दिल्ली सराय रोहिल्ला से दिनांक 01.02.2021 से 31.03.2021 तक (59 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
6.गाडी संख्या 04712/04711,श्रीगंगानगर-हरिद्वार-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल की संचालन अवधि में श्रीगंगानगर से दिनांक 01.02.2021 से 31.03.2021 तक (59 ट्रिप) एवं हरिद्वार से दिनांक 01.02.2021 से 31.03.2021तक (59 ट्रिप)विस्तार किया जा रहा है।
7.गाडी संख्या 04731/04732, दिल्ली-बठिण्डा-दिल्ली प्रतिदिन स्पेशल की संचालन अवधि में दिल्ली से दिनांक 01.02.2021 से 31.03.2021 तक (59 ट्रिप) एवं बठिण्डा से दिनांक 01.02.2021 से 31.03.2021 तक (59 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
8.गाडी संख्या 02471/02472, श्रीगंगानगर-दिल्ली-श्रीगंगानगर प्रतिदिन सुपरफास्ट स्पेशल की संचालन अवधि में श्रीगंगानगर से दिनांक 01.02.2021 से 31.03.2021 तक (59 ट्रिप) एवं दिल्ली से दिनांक 01.02.2021 से 31.03.2021 तक (59 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
9. गाडी संख्या 04888/04887, बाडमेर-ऋषिकेश-बाडमेर प्रतिदिन स्पेशल की संचालन अवधि में बाडमेर से दिनांक 01.02.2021 से 31.03.2021 तक (59 ट्रिप) एवं ऋषिकेश से दिनांक 02.02.2021 से 01.04.2021 तक (59 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
10.गाडी संख्या 09611/09612, अजमेर-अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल की संचालन अवधि में अजमेर से दिनांक 04.02.2021 से 27.03.2021 तक (16 ट्रिप) एवं अमृतसर से दिनांक 02.02.2021 से 01.04.2021 तक (18 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
11.गाडी संख्या 09613/09614, अजमेर-अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल की संचालन अवधि में अजमेर से दिनांक 01.02.2021 से 31.03.2021 तक (18 ट्रिप) एवं अमृतसर से दिनांक 05.02.2021 से 28.03.2021 तक (16 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
12.गाडी संख्या 06053/6054, मदुरई-बीकानेर-मदुरई साप्ताहिक स्पेशल की संचालन अवधि में मदुरई से दिनांक 04.02.2021 से 25.03.2021 तक (08 ट्रिप) एवं बीकानेर से दिनांक 07.02.2021 से 28.03.2021 तक (08 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
नोटः- (1) गाड़ी संख्या 09611/09614, अजमेर-अमृतसर-अजमेर द्विसाप्ताहिक स्पेशल कोहरे के कारण रद्द की गई थी, उस अवधि के पश्चात संचालित की जाएगी।
(2) गाड़ी संख्या 09613/09612, अजमेर-अमृतसर-अजमेर द्विसाप्ताहिक स्पेशल किसान आंदोलन के कारण रद्द चल रही है, उस अवधि के पश्चात संचालित की जाएगी।
(3) उपरोक्त रेलसेवाओं की समय-सारणी, ठहराव व डिब्बों की संख्या पूर्ववत् रहेगी।
(4) विस्तृत समय-सारणी के लिए यात्री रेलवे की वेबसाईट www.indianrail.gov.in पर या NTES (National Train Enquiry System) पर गाडी के आगमन व प्रस्थान की जानकारी प्राप्त करें।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26