जम्मूतवी-बठिंडा एक्सप्रेस दैनिक का विस्तार

जम्मूतवी-बठिंडा एक्सप्रेस दैनिक का विस्तार

बीकानेर। यात्रियों की बेहद मांग के पश्चात रेलवे ने जम्मूतवी-बठिंडा एक्सप्रेस दैनिक का जोधपुर तक विस्तार कर इसे पूरा किया है। जिसका उद्घाटन सूरतगढ में श्रीगंगानगर सांसद निहालचंद द्वारा झण्‍डी दिखा कर किया गया। इस अवसर पर उन्‍होंने यात्रियों की सुविधा का रेलवे द्वारा लगातार कि ए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की ।
इस अवसर पर सांसद के अतिरिक्‍त विधायक, सूरतगढ राम प्रताप कासनिया,अपर मंडल रेल प्रबंधक डी.एल.मीणा,मंडल अभियांत्रिक अभियंता मनीष पद्मावत,सहायक वाणिज्‍य प्रबंधक जितेन्‍द्र शर्मा व जनप्रतिनिधी उपस्थित थे। यह ट्रेन प्रतिदिन जम्मूतवी से रात 21.30 बजे चल कर बठिंडा सुबह 09.40 बजे आएगी, यहां से 09.50 बजे रवाना होकर 15.20 बजे बीकानेर आकर 15.30बजे रवाना होकर जोधपुर रात्री 20.35 बजे पहुंचेगी। वापसी में जोधपुर से प्रात: 06.25 बजे चलकर बीकानेर 12.40 पर आएगी व 12.50 बजे रवाना होकर बठिंडा सायं 18.30 बजे पहुंच कर 18.40 बजे रवाना होकर जम्मूतवी सुबह 06.35 बजे पहुंचेगी। इस रेलसेवा में जम्मूतवी- बठिंडा के मध्य ठहराव वाले स्टेशनों सहित हनुमानगढ, सूरतगढ, बीकानेर, नोखा और मेड़ता रोड़ ठहराव निर्धारित किया गया था,अब इसका ठहराव सांगरिया ,पीलीबंगा व नागौर भी होगा ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |