खुशखबरी: बीकानेर से इस जगह तक बनेगा एक्सप्रेस-वे, एनएचआई बना रहा डीपीआर

खुशखबरी: बीकानेर से इस जगह तक बनेगा एक्सप्रेस-वे, एनएचआई बना रहा डीपीआर

खुशखबरी: बीकानेर से इस जगह तक बनेगा एक्सप्रेस-वे, एनएचआई बना रहा डीपीआर

बीकानेर। बजट 2024 में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में 9 ग्रीन एक्सप्रेस बनाने की घोषणा की थी। इसमें बीकानेर-कोटपूतली एक्सप्रेस-वे भी शामिल है मगर कुछ महीने पहले ये पीडब्ल्यूडी की जगह एनएचएआई के पास चला गया। जो डीपीआर पीडब्ल्यूडी तैयार कर रहा था उसे एनएचएआई ने खारिज करते हुए नए सिरे से डीपीआर का टेंडर लगाया है। हैरानी की बात ये कि 2024 में घोषित हुआ ये एक्सप्रेस वे 2030 तक बनेगा क्योंकि 3 साल तो इसके प्रोसेस में भी बीतेंगे। 2027 के अंत में जाकर इसका निर्माण शुरू होने की उम्मीद है।

दरअसल सीएम ने घोषणा की तो पीडब्ल्यूडी ने पिछले साल ही इसकी डीपीआर के टेंडर लगा दिए। टेंडर खुलते उससे पहले ही सरकार ने बजट का हवाला देते हुए इसे एनएचएआई से बनवाने की रिक्वेस्ट केन्द्र सरकार से की। केन्द्र ने इसे मान लिया और जुलाई 2025 में ही ये एक्सप्रेस-वे एनएचएआई के पास आ गया। करीब दो महीने बाद एनएचएआई ने इसकी डीपीआर बनाने के लिए टेंडर किया। करीब 5 फर्मों ने इसमें हिस्सा लिया है। अब एलओआई होनी है। उसके बाद तय होगा कि किस फर्म को ये काम मिला। इस प्रोसेस में करीब दिसंबर बीत जाएगा। डीपीआर के बाद फर्म करीब एक साल सर्वे में लगाएगी। उसी बीच जमीन की अवाप्ति होगी। इस पूरे प्रोसेस में 2027 बीतेगा। 2027 के अंत तक संभव है कि एनएचएआई इसका काम शुरू कर दे। अगर 2027 के अंत तक काम शुरू हुआ तो भी उसके निर्माण को 30 महीने यानी ढाई साल बनाने के लिए दिए जाएंगे। यानी 2030 तक भी एक्सप्रेस वे पूरा हो जाए तो भी गनीमत है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |