Gold Silver

बीकानेर: मौसम विभाग रोज जारी कर रहा अलर्ट, अब इतने तारीख तक जताई बारिश की संभावना

बीकानेर। दाे दिन से बारिश ताे नहीं हुई लेकिन माैसम में ठंडक बनी हुई है। हालांकि माैसम विभाग की वेबसाइट पर बारिश का अलर्ट राेज जारी हाे रहा है। दरअसल मौसम विभाग एक सप्ताह की पूरी डिटेल जारी करता है कि कब कैसा मौसम रहेगा। वेबसाइट के हिसाब से दो जून को छोड़ पांच जून तक लगातार बारिश की संभावना है। रात तक बीकानेर को सभी तरह के अलर्ट से मुक्त कर दिया लेकिन बूंदाबांदी और बादल छाए रहने का संकेत है। बुधवार को निम्न परत के बादल तो छाए रहे लेकिन बारिश या बूंदाबांदी नहीं हुई। मौसम के मिजाज के लिहाज से ही संभावित तापमान की सूची भी मौसम विभाग ने जारी की है। उस लिहाज से पांच जून तक दिन का पारा 38 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तक जाने के संकेत हैं।

Join Whatsapp 26