पूरे राजस्थान में कोल्ड वेव चलने की संभावना जताई बीकानेर सहित इन जिलों में छूटेंगी धूजणी

पूरे राजस्थान में कोल्ड वेव चलने की संभावना जताई बीकानेर सहित इन जिलों में छूटेंगी धूजणी

 

पूरे राजस्थान में कोल्ड वेव चलने की संभावना जताई बीकानेर सहित इन जिलों में छूटेंगी धूजणी
जयपुर। उत्तर भारत से चली बफीर्ली हवाओं ने राजस्थान में ठिठुरन बढ़ा दी है। आज (मंगलवार) को पूरे राजस्थान में शीतलहर(कोल्ड वेव) चलने की संभावना जताई गई है। 12 जिलों में इसका प्रभाव तेज रहने की आशंका जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। अगले तीन दिन तक मौसम इसी तरह रहेगा। उधर, सर्द हवा के कारण शहरों में सोमवार दिन का अधिकतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। धूप कमजोर रहने और आसमान में हल्की धुंध रहने के कारण दोपहर में भी ठंडी हवाओं का जोर रहा। गंगानगर, चूरू, बीकानेर, जैसलमेर, उदयपुर, कोटा, जयपुर, अजमेर समेत कई शहरों में तापमान (सोमवार) 23 डिग्री सेल्सियस तक नहीं पहुंचा। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ठंडा दिन सीकर में रहा, जहां अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। हनुमानगढ़, फतेहपुर में भी दिन का अधिकतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। सबसे ज्यादा तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर में दर्ज हुआ। जयपुर में कल देर रात तेज सर्द हवा चलने से जबरदस्त सर्दी रही। यहां दिन का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं गया। सामान्य से 5 डिग्री नीचे आया पारा शेखावाटी समेत आसपास के जिलों में सर्द हवा से दिन का तापमान औसत से 5 डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया है। इसमें जोधपुर, फलोदी, बीकानेर, चूरू, उदयपुर, सीकर, कोटा और अजमेर शामिल हैं। जाने क्यों बढ़ी अचानक सर्दी मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- 7-8 दिसंबर को एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत के जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल एरिया में एक्टिव हुआ था। इस सिस्टम से इन राज्यों में कई जगह बारिश के साथ बर्फबारी हुई। ये सिस्टम अब थोड़ा आगे बढ़ गया। उत्तर से बफीर्ली हवा चलनी शुरू हो गई। इस कारण राजस्थान, दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में रात के साथ ही दिन में सर्दी तेज हो गई। बच्चों-बुजुर्गो के साथ सांस-दिल की बीमारी वालों के लिए अलर्ट राज्य में बढ़ी तेज सर्दी के बाद स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने भी बच्चों, बुजुर्गो के अलावा सांस और दिल की बीमारी से जुड़े मरीजों को सतर्क रहने के लिए कहा है। इन लोगों को जल्दी सुबह और शाम को (सूरज ढलने के बाद) घरों से बाहर न निकलने के लिए कहा है। बुजुर्ग और दिल के मरीजों को सुबह-शाम हल्का गुनगुने पानी का सेवन करने की सलाह दी है, ताकि शरीर का तापमान नियंत्रित रह सके।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |