
पंचायत में चल रहे मामले में न्याय मिलने पर सांसद सेवा केन्द का जताया आभार




पंचायत में चल रहे मामले में न्याय मिलने पर सांसद सेवा केन्द का जताया आभार
बीकानेर। मोखां ग्राम पंचायत से जुड़े लंबे समय से चले आ रहे मामले में न्याय मिलने के बाद आज सांसद सेवा केंद्र पर आभार व्यक्त किया गया। मोखां गांव के ग्रामवासियों ने केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अर्जुनराम मेघवाल के पुत्र रवि शेखर मेघवाल से मुलाकात कर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया।
इसमें पूर्व प्रकाशित अधिसूचना में हाडलां रावलोतान की जगह मोखां खालसां ग्राम पंचायत मुख्यालय बनाया गया है।
इस अवसर पर ग्रामवासियों ने कहा कि मोखां के साथ जो अन्याय हुआ था, उसे दूर कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई है। यह संघर्ष लंबा जरूर रहा, लेकिन अंतत: सत्य की जीत हुई।
धन्यवाद ज्ञापित करने वालों में
भाजपा मंडल महामंत्री एवं मोखां न्याय मंच के अध्यक्ष रामरतन पंवार,
सचिव रामकिशन सियाग,
मोहन लाल सुथार, गोपीराम भंवर सुथार, प्रहलाद दान, सन्तुदास, अमोलखराम, कुंभाराम जाट, रामधन सियाग, सोहनलाल कड़ेला, अलसीराम, गंगादास, स्वरूपाराम राणा,पूनम चंद पंवार,भंवर लाल बांदडा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि मोखां के साथ न्याय हुआ है और प्रशासनिक स्तर पर लिया गया यह निर्णय जनभावनाओं के अनुरूप है।




