
पीएम मोदी द्वारा पहला निर्णय किसानों के हित में करने पर जताया आभार






पीएम मोदी द्वारा पहला निर्णय किसानों के हित में करने पर जताया आभार
खुलासा न्यूज़। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी द्वारा आज वाराणसी से किसान सम्मान निधि कि 17 वीं क़िस्त जारी की गई इस अवसर पर किसान सम्मन निधि को 6000 से बढ़कर 8000 करने के लिए किसान मोर्चा बीकानेर देहात व प्रदेश के अन्न दाताओं द्वारा देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल जी शर्मा का गांव रामसर में आभार जताया गया ओर खुशीया मनाई गई इस अवसर पर किसान मोर्चा देहात जिला अध्यक्ष भंवरलाल जांगिड़, पुर्व जिला उपाध्यक्ष रामधन कस्वा, किसान मोर्चा उपाध्यक्ष एडवोकेट नेम गिरी गोस्वामी, सरपंच प्रतिनिधि महादेव कस्वा,सुरजा राम कस्वा , देवीलाल कुमार, मगाराम कस्वा ,भागीरथ कस्वा, धनाराम कस्वा ,भागीरथ स्वामी, विजयपाल, रामफुल,सहित अनेक किसान उपस्थित करें।


